दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित अवैध शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बुधवार को एक और समन जारी किया है। यह छठा समन है। इससे पहले पाँच समन पर केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो पाए थे। इसके बाद ईडी अदालत की शरण में पहुँची। अदालत ने उन्हें अपने सामने 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है और इस बीच ईडी ने नया समन जारी कर दिया।