लगातार भड़काऊ बयानबाजी करने वाले यति नरसिंहानंद के खिलाफ उसके भड़काऊ बयान को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यति नरसिंहानंद ने रविवार को दिल्ली में हुई हिंदू महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर देश में मुसलिम प्रधानमंत्री बन गया तो 50 फीसद हिंदुओं का धर्मांतरण हो जाएगा। उसने यह भी कहा था कि 40 फीसद हिंदुओं की हत्या हो जाएगी और 10 फीसद हिंदुओं को देश से बाहर निकाल दिया जाएगा।