जहांगीरपुरी साम्प्रदायिक हिंसा मामले में आरोपियों की धर पकड़ जारी है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उसने इस मामले एक आरोपी को पश्चिम बंगाल से पकड़ा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी मोस्ट वॉन्टेड श्रेणी में था। उसकी पहचान फरीद उर्फ नीतू के रूप में हुई है। जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कर रही है।