जहांगीरपुरी साम्प्रदायिक हिंसा मामले में आरोपियों की धर पकड़ जारी है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उसने इस मामले एक आरोपी को पश्चिम बंगाल से पकड़ा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी मोस्ट वॉन्टेड श्रेणी में था। उसकी पहचान फरीद उर्फ नीतू के रूप में हुई है। जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कर रही है।
जहांगीरपुरी हिंसाः बंगाल से पकड़ा आरोपी, पिस्तौल लहराने वाले कहां गए?
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली में जहांगीरपुरी सांप्रदायिक हिंसा मामले में आरोपी की पश्चिम बंगाल से गिरफ़्तारी क्यों हुई? जानिए पुलिस ने क्या लगाया है आरोप।

आरोपी
जहांगीरपुरी दंगों के मामले में पुलिस ने अभी तक सिर्फ समुदाय विशेष के ही लोगों की गिरफ्तारी की है। लेकिन 16 अप्रैल की शोभायात्रा में पिस्तौल, तलवारें, डंडे लहराने वालों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस ने पहले कहा था कि शोभायात्रा बिना अनुमति निकाली गई थी। पुलिस ने उस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की है।