केजरीवाल
एक बयान में, आप ने कहा कि केजरीवाल 'इंसुलिन रिवर्सल प्रोग्राम' पर थे। लेकितन जेल में इसे "बंद" कर दिया गया। इसकी तिहाड़ के डॉक्टरों ने दवा लेने की सलाह दी। सीएम केजरीवाल टाइप- II डायबिटीज के गंभीर मरीज हैं और इंसुलिन पर निर्भर हैं, उनका ब्लड शुगर लेवल बनाए रखने के लिए इंसुलिन जरूरी है। केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार हाई रहता है। इसलिए उन्हें इंसुलिन की जरूरत पड़ती है।