आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार 27 जनवरी को स्वीकार किया कि उनकी सरकार राजनीति के कारण तीन वादों को पूरा करने में नाकाम रही और उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं से तीसरे कार्यकाल के लिए अधूरे कार्यों को पूरा करने का आग्रह किया। केजरीवाल ने पार्टी के घोषणापत्र को केजरीवाल गारंटी के रूप में जारी किया है।
केजरीवाल vs मोदी की गारंटीः बड़े-बड़े वादों के बाद अब क्या बांट रहे?
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र गारंटी के रूप में जारी करते हुए पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को माना कि हम तीन मोर्चों पर नाकाम रहे। उधर, बीजेपी ने अपने वादों को मोदी की गारंटी बताकर पोस्टर जारी किया है।

आप नेता 27 जनवरी को केजरीवाल की गारंटी जारी करते हुए।