दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास बीजेपी के एक नेता की ऑडियो रिकॉर्डिंग होने का दावा किया गया है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, रिकॉर्डिंग में कहा गया है कि अगर सिसोदिया आम आदमी पार्टी छोड़ देते हैं तो उनके खिलाफ सीबीआई के द्वारा दर्ज मुकदमे को वापस ले लिया जाएगा।
‘ऑफ़र’ देने का सबूत है तो FIR क्यों नहीं कराते सिसोदिया?
- दिल्ली
- |
- 23 Aug, 2022
अगर मनीष सिसोदिया के पास ऐसी कोई ऑडियो रिकॉर्डिंग है और उन्होंने इसे जारी कर दिया तो बीजेपी क्या बुरी तरह फंस जाएगी?

बताना होगा कि सोमवार को मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि उनके पास बीजेपी का संदेश आया है कि वह आम आदमी पार्टी को तोड़कर उनके साथ आ जाएं तो उनके खिलाफ चल रहे सीबीआई और ईडी के सारे मुकदमे बंद हो जाएंगे।
एनडीटीवी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के एक नेता ने कहा कि वह इस मौके पर इस ऑडियो रिकॉर्डिंग को जारी नहीं करना चाहते लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी इस ऑडियो रिकॉर्डिंग को जारी करेगी।