दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास बीजेपी के एक नेता की ऑडियो रिकॉर्डिंग होने का दावा किया गया है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, रिकॉर्डिंग में कहा गया है कि अगर सिसोदिया आम आदमी पार्टी छोड़ देते हैं तो उनके खिलाफ सीबीआई के द्वारा दर्ज मुकदमे को वापस ले लिया जाएगा।