दिल्ली की विवादित शराबनीति घोटाले में घिरे मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सिसोदिया की तरफ से दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई है। आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम की याचिका पर शनिवार को सुनवाई होगी। मनीष सिसोदिया फिलहाल सीबीआई की रिमांड में हैं।