एमडीएच मसालों के मालिक धर्मपाल गुलाटी का गुरूवार को 97 साल की उम्र में निधन हो गया। निधन की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया है। वह कई हफ़्तों से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे। गुलाटी को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जाता था।
एमडीएच मसालों के मालिक धर्मपाल गुलाटी का दिल्ली में निधन
- दिल्ली
- |
- 3 Dec, 2020
एमडीएच मसालों के मालिक धर्मपाल गुलाटी का गुरूवार को 97 साल की उम्र में निधन हो गया।

गुलाटी एमडीएच के मसालों के विज्ञापन में नज़र आते थे। उन्हें पद्म भूषण अवार्ड मिल चुका था।
गुलाटी का जन्म 1923 में अविभाजित भारत के सियालकोट में हुआ था। 5वीं कक्षा के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और पिता महाशय चुन्नी लाल गुलाटी के मसालों के कारोबार से जुड़ गए थे।