दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी के मामले में आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की ओर से अमेरिका के प्रतिष्ठित अख़बार द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट का बार-बार जिक्र किया गया। बीजेपी नेताओं के द्वारा इस रिपोर्ट पर सवाल उठाए जाने के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस मामले में बयान जारी किया है।
सिसोदिया छापेमारी: हमारी ख़बर ग्राउंड रिपोर्टिंग पर आधारित- NYT
- दिल्ली
- |
- 20 Aug, 2022
अमेरिका के प्रतिष्ठित अख़बार द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं। जानिए अखबार ने अपने बयान में क्या कहा है?

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स के फ़्रंट पेज पर दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन सिसोदिया के घर पर केंद्र सरकार ने सीबीआई भेज दी।