दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी के मामले में आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की ओर से अमेरिका के प्रतिष्ठित अख़बार द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट का बार-बार जिक्र किया गया। बीजेपी नेताओं के द्वारा इस रिपोर्ट पर सवाल उठाए जाने के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस मामले में बयान जारी किया है।