रेजिडेंट डॉक्टर्स ने दिल्ली में सोमवार रात को जोरदार प्रदर्शन किया और मेडिकल सुविधाओं को पूरी तरह बंद करने की चेतावनी भी दी। उनका कहना था कि पुलिस ने उनके प्रदर्शन पर बल प्रयोग किया है। वे NEET पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा के बाद कॉलेज के आवंटन में देर होने व कुछ अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
दिल्ली में डॉक्टर्स का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प
- दिल्ली
- |
- 29 Dec, 2021
रेजिडेंट डॉक्टर्स ने दिल्ली में सोमवार रात को जोरदार प्रदर्शन किया और मेडिकल सुविधाओं को पूरी तरह बंद करने की चेतावनी भी दी। लेकिन क्यों?

जबकि जूनियर डॉक्टर्स का कहना था कि NEET पोस्ट ग्रेजुएट काउंसलिंग में हो रही देरी की वजह से मेडिकल कॉलेजों में दाखिला नहीं मिल पा रहा है। डॉक्टर्स का प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा।
डॉक्टर्स के प्रदर्शन के जो फोटो सामने आए हैं उनमें दिखता है कि हजारों डॉक्टर्स दिल्ली के सरोजनी नगर पुलिस थाने में मौजूद हैं।