सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत आगे बढ़ाने की अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। उन्होंने चिकित्सा आधार पर एक सप्ताह के लिए जमानत बढ़ाने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट की एक अवकाश पीठ ने कहा कि वह उनकी याचिका को केवल मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के पास भेजेंगे, जो तय करेंगे कि इस पर कब सुनवाई होगी।