सोमवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में आए बारिश और तूफान की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान दिल्ली में ही 300 पेड़ गिरे हैं। बारिश की वजह से लोग बड़ी संख्या में दिल्ली के कई इलाकों में जाम में फंसे रहे।
एनसीआर के इलाकों नोएडा, फरीदाबाद में भी मौसम के अचानक बदलने की वजह से बारिश हुई और लोग जाम में फंसे रहे। नोएडा में भी सड़कों पर कई जगह पेड़ गिरे और कई घंटों तक बिजली गुल रही।
हालांकि बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया और तापमान 13 से 16 डिग्री तक गिर गया।




























