जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल की कोठरी के अंदर मसाज कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद आम आदमी पार्टी ने जो तर्क दिया है क्या वह सही हो सकता है? आप ने यह कहते हुए अपना बचाव किया था कि सत्येंद्र जैन की फिजियोथेरेपी चल रही थी। तो क्या सच में ऐसा था? एक रिपोर्ट के अनुसार तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने साफ़ किया है कि एक कैदी को इस तरह के निजी काम करने की अनुमति नहीं है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जेल अधिकारियों ने यह भी कहा है कि मालिश करता दिख रहा व्यक्ति कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि बलात्कार का आरोपी कैदी है।
सत्येंद्र जैन केस: 'विचाराधीन कैदियों को मसाज की इजाजत नहीं'
- दिल्ली
- |
- 22 Nov, 2022
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराने के मामले ने आख़िर क्यों तूल पकड़ा? क्या जेल में मसाज कराना सामान्य बात है? क्या जेल में विचाराधीन कैदी मसाज जैसा निजी काम कर सकता है?

यह मामला जेल में बंद सत्येंद्र जैन के एक वीडियो से जुड़ा है। कुछ दिन पहले सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज और मालिश कराने वाला एक वीडियो सामने आया था। इसको लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और कहा था कि सत्येंद्र जैन के लिए तिहाड़ जेल के सभी नियमों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया है और उन्हें हेड मसाज व फुट मसाज सहित कई सुविधाएँ दी जा रही हैं।