इन दिनों दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े कई वीडियो एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। एक नये वीडियो में दिख रहा है कि दंगाइयों ने युमना विहार इलाक़े के मोहन नर्सिंग होम एंड हॉस्पिटल पर कब्जा कर लिया है। ये दंगाई छतों से सड़क की दूसरी ओर चांदबाग वाले इलाक़े में नागरिकता क़ानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बोतलें फेंक रहे हैं। एनडीटीवी के मुताबिक़ यह वीडियो 24 फ़रवरी का है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दंगाइयों में शामिल कई लोगों ने हेलमेट पहना हुआ है, मास्क लगाया हुआ है। हेलमेट पहना हुए एक दंगाई रुक-रुक कर भीड़ पर फ़ायरिंग कर रहा है। वीडियो में कई दंगाइयों के चेहरे साफ देखे जा सकते हैं। यमुना विहार हिंदू बहुल आबादी वाला इलाक़ा है जबकि चांदबाग में मुसलिम आबादी बड़ी संख्या में है।




























