किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने योगेंद्र यादव के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है। यादव पर यह कार्रवाई लखीमपुर खीरी की हिंसा में मारे गए बीजेपी के एक कार्यकर्ता के घर जाने पर हुई है। यादव को एक महीने के लिए निलंबित किया गया है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने की योगेंद्र पर कार्रवाई, महीने भर के लिए निलंबित
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
लखीमपुर खीरी की घटना में चार किसानों के साथ ही बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की भी मौत हुई थी।

इस दौरान वह किसान मोर्चा की किसी भी बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। पंजाब के किसान संगठनों ने यादव के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की थी। लखीमपुर खीरी की घटना में किसानों को गाड़ियों से रौंद दिया गया था। घटना में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें से 4 किसान भी हैं।
भारतीय किसान यूनियन, दोआबा के अध्यक्ष मंजीत सिंह राय ने एनडीटीवी को बताया कि 32 किसान संगठनों की मांग है कि यादव बीजेपी के कार्यकर्ता के घर जाने को लेकर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगें।