यूक्रेन में फँसे भारतीय छात्रों की पीड़ा सामने आने के साथ सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं जो सरकार की सक्रियता को बढ़ा-चढ़ा कर बता रहे हैं। ऐसा ही दावा सोशल मीडिया पर किया गया कि यूक्रेन में फँसे भारतीयों को निकालने के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध वाले हवाई क्षेत्र में एयर इंडिया का विमान घुसा।
सोशल मीडिया के ऐसे कुछ अपुष्ट दावों के आधार पर तो कुछ वेबसाइटों ने ख़बर भी प्रकाशित कर दी। कुछ संपादकों ने भी बिना पुस्टि के ही इन दावों को लेकर ट्विटर पर पोस्टें भी लिखीं। पढ़िए, आख़िर इन दावों का सच क्या है और किस आधार पर उन्होंने ऐसे दावों को साझा किया।




























