कुछ लोग सोशल मीडिया को नफ़रत से भर देना चाहते हैं। उनकी हर पोस्ट, हर कमेंट किसी जाति, भाषा, मज़हब को निशाना बनाने के लिए होती है। वे नहीं चाहते कि सोशल मीडिया पर बहुलतावाद हो, सबको अपनी बात रखने की आज़ादी हो।
मधु किश्वर ने फैलाई फ़ेक न्यूज़, कोलकाता पुलिस का एक्शन
- असत्य
- |
- 9 Nov, 2020
कुछ लोग सोशल मीडिया को नफ़रत से भर देना चाहते हैं। उनकी हर पोस्ट, हर कमेंट किसी जाति, भाषा, मज़हब को निशाना बनाने के लिए होती है।

ऐसे लोग एक विशेष किस्म का समुदाय बनाना चाहते हैं, जहां पर एक ही विचारधारा को मानने वाले हों और जो उनकी मुखालफ़त करे, उनके ख़िलाफ़ झूठे ट्रेंड्स चलाए जाएं, उन्हें देश का गद्दार, पाकिस्तान परस्त बता दिया जाए।
लेकिन इनकी ओर से फैलाई जा रही नफ़रतों का भांडाफोड़ भी सोशल मीडिया पर सक्रिय लोग करते हैं। ऐसा ही एक और मामला ख़ुद को मानवाधिकारों और महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाला बताने वालीं मधु पूर्णिमा किश्वर का है।