दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 में होने वाले कई राज्यों के चुनाव में ‘मुफ़्त बिजली’ के दांव को अपना ब्रह्मास्त्र बनाया है। पंजाब के बाद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले उत्तराखंड में भी 300 यूनिट तक ‘मुफ़्त बिजली’ का वादा किया तो बुधवार को गोवा में भी उन्होंने इस ब्राह्मस्त्र को चला दिया। इन सभी राज्यों में सात महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी ने इन राज्यों में जीत के लिए इस बार पूरा जोर लगा दिया है।
गोवा में भी अरविंद केजरीवाल का ‘मुफ़्त बिजली’ वाला दांव
- गोवा
- |
- 15 Jul, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 में होने वाले कई राज्यों के चुनाव में ‘मुफ़्त बिजली’ के दांव को अपना ब्रह्मास्त्र बनाया है।

केजरीवाल एलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव लड़ेगी। गुजरात और हिमाचल में 2022 के अंत में चुनाव होने हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जाएगी। इसके अलावा पुराने बिल माफ़ कर दिए जाएंगे और बिना कोई पावर कट लगे 24 घंटे बिजली देंगे। उन्होंने एलान किया कि किसानों को यहां खेती के लिए मुफ़्त बिजली दी जाएगी।