गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के इलाज वाले एक निजी अस्पताल में आग लगने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार तड़के क़रीब 3 बजे हुआ। हादसे के बाद मौक़े पर दमकल की गाड़ियाँ पहुँचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। काफ़ी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वह घटना से आहत हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस घटन में प्रभावित हुए लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।