अहमदाबाद के विभिन्न इलाक़ों में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के पोस्टर लगाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अहमदाबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है और इसकी आगे की जांच की जा रही है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद पुलिस ने कहा कि 'आपत्तिजनक पोस्टर' पोस्टर शहर के विभिन्न हिस्सों में 'अनधिकृत तरीके' से लगाए गए थे।