गुजरात में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान था। लेकिन गुजरात में भी मतदान के दौरान धांधली की खबरें आईं। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को खुद भी वोट डालने पहुंचे थे। लेकिन दूसरी तरफ दाहोद में एक भाजपा नेता के बेटे ने बूथ में घुसकर कब्जा कर लिया। ईवीएम को उसने हाथ में ले लिया। उसने वहां से इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइट पर बूथ पर कब्जा करने और फर्जी मतदान को लाइव भी किया। हालांकि गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान का दावा किया। बूथ लूटने या फर्जी वोट डालने के लिए अभी तक यूपी और बिहार बदनाम थे। यूपी में तो अब सत्ता के संरक्षण में वोट को लूटा जा रहा है, लेकिन गुजरात के दाहोद में जो हुआ वो अभूतपूर्व है। यह घटना महिसागर के संतरामपुर तालुका के परथमपुर गांव में हुई है। पुलिस ने आरोपी और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है।