आख़िरकार गुजरात कांग्रेस में खाम (KHAM) थ्योरी के चलते एक प्रदेश अध्यक्ष के होते हुए 4 कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति का सिलसिला शुरू हो ही गया। जिसकी शुरुआत हार्दिक पटेल को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने से हुई है। आगे आने वाले दिनों में 3 और कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जायेंगे जिसमें 1 दलित, 1 ओबीसी (ठाकोर या फिर कोली) और 1 क्षत्रिय जाति से होगा।