आख़िरकार गुजरात कांग्रेस में खाम (KHAM) थ्योरी के चलते एक प्रदेश अध्यक्ष के होते हुए 4 कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति का सिलसिला शुरू हो ही गया। जिसकी शुरुआत हार्दिक पटेल को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने से हुई है। आगे आने वाले दिनों में 3 और कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जायेंगे जिसमें 1 दलित, 1 ओबीसी (ठाकोर या फिर कोली) और 1 क्षत्रिय जाति से होगा।
गुजरात: हार्दिक पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाना कांग्रेस की ज़रूरत या भूल?
- गुजरात
- |
- |
- 20 Jul, 2020

आख़िरकार गुजरात कांग्रेस में खाम (KHAM) थ्योरी के चलते एक प्रदेश अध्यक्ष के होते हुए 4 कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति का सिलसिला शुरू हो ही गया।
खाम थ्योरी 1985 में पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी ने ईजाद की थी। जिसमें K माने क्षत्रिय, H माने हरिजन, A माने आदिवासी और M माने मुसलिम मतों को मिलाकर सत्ता हासिल करने की रणनीति बनाई गई थी और यह काफी सफल भी रही थी। इस थ्योरी के चलते माधव सिंह सोलंकी ने गुजरात विधानसभा में कांग्रेस को 149 सीटों पर जीत दिलाई थी जो अब तक की सबसे बड़ी जीत मानी जाती है। जिसे 14 साल मुख्यमंत्री रहते हुए और तीन चुनाव जीतने के बाद भी नरेंद्र मोदी नहीं तोड़ पाए थे।