दलित नेता और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। असम पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी गुजरात के पालनपुर से गुरुवार देर रात को की है। उन्हें असम लाया गया है।
असम पुलिस ने दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को किया गिरफ्तार
- गुजरात
- |
- 21 Apr, 2022
जिग्नेश मेवाणी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए ट्वीट पर असम में एफआईआर दर्ज की गई थी। लेकिन, मेवाणी ने ट्वीट में ऐसा क्या लिखा था?

जिग्नेश मेवाणी राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच नाम के राजनीतिक दल के संयोजक भी हैं।
कांग्रेस के कुछ नेताओं और मेवाणी के समर्थकों ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने मेवाणी के ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से जुड़े दस्तावेज दिखाए।