हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को अदालत ने आज एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में बरी कर दिया। इस मामले में विवादास्पद विधायक रहे गोपाल कांडा पर आरोप लगे थे। ख़राब रेडियो टीवी रिपेयर करने वाले मैकेनिक से एक एयरलाइंस के मालिक बने गोपाल कांडा की कंपनी में ही गीतिका शर्मा एयरहोस्टेस थीं। गोपाल कांडा विधायक भी रहे और मंत्री भी बने थे।