हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को अदालत ने आज एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में बरी कर दिया। इस मामले में विवादास्पद विधायक रहे गोपाल कांडा पर आरोप लगे थे। ख़राब रेडियो टीवी रिपेयर करने वाले मैकेनिक से एक एयरलाइंस के मालिक बने गोपाल कांडा की कंपनी में ही गीतिका शर्मा एयरहोस्टेस थीं। गोपाल कांडा विधायक भी रहे और मंत्री भी बने थे।
गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा सभी आरोपों से बरी
- हरियाणा
- |
- 25 Jul, 2023
जिस एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा के सुसाइड नोट ने पूरे देश को झकझोर दिया था और जिसमें विधायक गोपाल कांडा को आरोपी बनाया गया था, वे आज बरी कैसे हो गए? जानिए कोर्ट ने क्या कहा।

दिल्ली की एक अदालत ने गोपाल कांडा की बंद हो चुकी एयरलाइंस में कार्यरत रही एयरहोस्टेस की 2012 में आत्महत्या के मामले में फ़ृैसला सुनाया है। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने मामले में सह-आरोपी अरुणा चड्ढा को भी बरी कर दिया और कहा कि अभियोजन पक्ष सभी उचित संदेहों से परे आरोपों को साबित करने में विफल रहा।