हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए किसानों और खाप पंचायतों ने पहल की है। हिंसा के कुछ दिनों बाद कई किसान संघों और खाप पंचायतों ने शांति की अपील की है और गौरक्षक मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग की है।
हरियाणा के किसानों, खापों की मांग- मोनू मानेसर गिरफ्तार हो, शांति बहाल हो
- हरियाणा
- |
- 11 Aug, 2023
हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद अब शांति के प्रयास शुरू हुए हैं। किसानों, खाप पंचायतों ने शांति की अपील की है और मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की भी। लेकिन क्या ऐसा होगा?

फाइल फोटो
नूंह में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा निकाली गई एक धार्मिक शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। हिंसा से एक दिन पहले मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह 'शोभायात्रा' में भाग लेगा और लोगों से बड़ी संख्या में इसमें शामिल होने के लिए कहा था। हालाँकि, मानेसर उसमें शाामिल नहीं हो पाया था। 31 जुलाई को नूंह में हुई झड़पों के बाद हिंसा में अब तक छह लोग मारे गए। मृतकों में दो होम गार्ड और एक धर्मगुरु भी शामिल थे।