लोकसभा चुनाव 2019 में बड़ी जीत हासिल करने के बाद बीजेपी ने अब जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहाँ फ़ोकस कर लिया है। अक्टूबर-नवंबर में हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने हैं और पार्टी इन तीनों ही राज्यों में सत्ता में है। लेकिन वह किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती और सत्ता में वापसी के लिए किस कदर गंभीर है, इसका अंदाजा इस बात से लग जाता है कि केंद्र में गृह मंत्री का पदभार संभालने के कुछ ही दिन बाद अमित शाह ने तीनों राज्यों के नेताओं से मुलाक़ात कर विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की थी।
फिर हरियाणा फतेह की तैयारियों में जुटी बीजेपी, क्या मिलेगी जीत?
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश की 90 में से 79 सीटों पर आगे रही थी और इसीलिए वह मिशन 75 प्लस की रणनीति बनाकर उस पर जोर-शोर से काम कर रही है।
