कृषि क़ानूनों से नाराज़ किसानों के आंदोलन में आम लोग भी जुड़ रहे हैं। रिलायंस के बाद पतंजलि को भी किसानों और आम लोगों के ग़ुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। बीते एक पखवाड़े में किसानों ने पंजाब में जियो के कई टावर्स की बिजली काटी है और कुछ जगहों पर टावर के बुनियादी ढांचे को नुक़सान पहुंचाने की ख़बरें भी आई हैं।