'अगर मुझे वहाँ एक भी प्रदर्शनकारी दिखे, तो मुझे उसका सिर फूटा हुआ दिखना चाहिए, हाथ टूटा हुआ दिखना चाहिए।' अब यदि पुलिसकर्मियों को उच्चाधिकारी से सीधे यह निर्देश मिलेगा तो प्रदर्शन करने वालों का क्या हाल हो सकता है, इसकी कल्पना की जा सकती है। ऐसी कार्रवाई के निर्देश के बाद हरियाणा में प्रदर्शन करने वाले किसानों का क्या हाल हुआ उसे पूरे देश ने देखा। सोशल मीडिया पर शनिवार को ऐसी तसवीरें सामने आईं जिसमें कई किसान ख़ून से लथपथ दिखे।