मेवात के नूंह जिले में सांप्रदायिक तनाव और शांति भंग की आशंका के चलते हरियाणा सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया। आदेश आज रविवार को दोपहर बाद आया है।
एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, प्रतिबंध 26 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 (रात 12 बजे) तक प्रभावी रहेंगे।
मेवात में तनाव, इंटरनेट 3 दिन बंद, 600 पर FIR
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025

हरियाणा के मेवात इलाके में पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन हो रहे हैं। हाइवे जाम किया जा रहा है। दो मुस्लिम युवकों की हत्या के मामले में पहले मोनू मानेसर का नाम आने और फिर उसे बचाने के खिलाफ मेवात में लोगों का गुस्सा बढ़ गया है। वहां पर हरियाणा सरकार ने आज रविवार दोपहर बाद से इंटरनेट सेवाओं को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है।

इसी गाड़ी में नासिर और जुनेद को जिन्दा जलाया गया था।

























