बीते दिनों हरियाणा में एक ख़बर जोर-शोर से चली कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) एक साथ आ सकते हैं। लेकिन इनेलो के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने इस ख़बर को हवा में उड़ा दिया है। उन्होंने जेजेपी को गद्दारों की पार्टी बताया और कहा कि गद्दारों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
जेजेपी वाले इनेलो के गद्दार हैं, इनसे कोई समझौता नहीं होगा: चौटाला
- हरियाणा
- |
- 7 Dec, 2021
ओमप्रकाश चौटाला ने साफ कर दिया है कि इनेलो और जेजेपी एक साथ नहीं आएंगे।

बता दें कि जेजेपी के अध्यक्ष अजय चौटाला ने कुछ दिन पहले कहा था कि ओमप्रकाश चौटाला उन्हें और उनके बेटों को पार्टी से निकालने के फ़ैसले पर फिर से विचार करें। वे पहला क़दम बढ़ाएं फिर हम इस पर आगे बढ़ेंगे।
इसके बाद हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक फ़ोटो ट्वीट किया था। इस फ़ोटो में वे ओमप्रकाश चौटाला के पांव छूते दिख रहे हैं।