बीते दिनों हरियाणा में एक ख़बर जोर-शोर से चली कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) एक साथ आ सकते हैं। लेकिन इनेलो के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने इस ख़बर को हवा में उड़ा दिया है। उन्होंने जेजेपी को गद्दारों की पार्टी बताया और कहा कि गद्दारों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।