आईपीएस कला रामचंद्रन
इस तबादला सूची में एडीजीपी ममता सिंह का नाम भी शामिल है, जिनसे एडीजीपी एनफोर्समेंट का काम ले लिया गया है। ममता सिंह, एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) जिनके पास एडीजीपी, हरियाणा एनफोर्समेंट ब्यूरो और एडीजीपी, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, भोंडसी, गुड़गांव का अतिरिक्त प्रभार था, अब सिर्फ एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) और एडीजीपी, आरटीसी, भोंडसी का काम देखेंगी। ममता सिंह वही पुलिस अधिकारी हैं जिन्होंने नूंह हिंसा के बाद कहा था कि इस घटना में पाकिस्तान की साजिश की बात कहना गलत है। ममता सिंह ने नूंह के नल्हर मंदिर में बहुसंख्यक समुदाय के लोगों को बंधक बनाए जाने की घटना का भी खंडन किया था। बंधन बनाने की खबर सुदर्शन चैनल ने चलाई थी। लेकिन खुद मंदिर के पुजारी ने भी इसका खंडन किया था।