पाकिस्तानी वायु सेना के पास बंदी भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनदंन वर्तमान शुक्रवार को रिहा कर दिए जाएँगे। वह ख़तरे की परवाह किए बग़ैर किन स्थितियों में पाकिस्तानी वायु सीमा में गए और किस तरह उन्नत लड़ाकू जहाज़ को मार गिराया, इसकी जानकारी मिल रही है।
पाक सीमा में घुस कर एफ़-16 को मार गिराया था अभिनंदन ने
- देश
- |
- 1 Mar, 2019

विंग कमांडर अभिनदंन वर्तमान ने चेतावनी के बावजूद ख़तरे की परवाह न करते हुए पाकिस्तानी वायु सीमा में घुस कर एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।























_bill_2025.png&w=3840&q=75)