इतिहासकार रामचंद्र गुहा, लेखक अरुंधती रॉाय, फ़िल्मकार सईद मिर्ज़ा सहित लेखन, कला, शिक्षा और राजनीति से जुड़ी 36 हस्तियों ने जेनएयू के पूर्व छात्र उमर खालिद की गिरफ़्तारी का विरोध किया है। इस संबंध में बयान जारी कर उन्होंने कहा है कि पुलिस उन्हें तुरंत रिहा करे और 'विचहंट' बंद करे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगों की साज़िश रचने के आरोप में उमर खालिद को गिरफ्तार किया है।
36 लेखकों-कलाकारों ने उमर खालिद की गिरफ़्तारी की निंदा की, रिहा करने की माँग
- देश
- |
- 14 Sep, 2020
इतिहासकार रामचंद्र गुहा, लेखक अरुंधती रॉाय, फ़िल्मकार सईद मिर्ज़ा सहित लेखन, कला, शिक्षा से जुड़ी 36 हस्तियों ने जेनएयू के पूर्व छात्र उमर खालिद की गिरफ़्तारी का विरोध किया है।

फ़ाइल फ़ोटा।
बयान में उन्होंने कहा है कि संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध नागरिक के तौर पर हम उमर खालिद की गिरफ़्तारी की निंदा करते हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए उमर खालिद को दोषपूर्ण जाँच के तहत निशाना बनाया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि उन पर हत्या के लिए साज़िश रचने, राजद्रोह, यूएपीए यानी ग़ैर क़ानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) क़ानून के तहत कई आरोप लगाए गए हैं।