भारत में अफगानिस्तान दूतावास ने घोषणा की है कि वह भारत सरकार से "सहयोग की कमी", कर्मचारियों और संसाधनों की कमी की वजह से रविवार 1 अक्टूबर से अपना संचालन बंद कर रहा है। अफगान दूतावास ने कहा कि उसने अफगानिस्तान और भारत के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों और दोस्ती को देखते हुए सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद यह कड़ा निर्णय लिया है।