कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि भारत की चुनाव प्रणाली 'पूरी तरह से मृत' हो चुकी है और उन्होंने इसके समर्थन में ठोस सबूत होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने 6.5 लाख वोटरों में से 1.5 लाख फर्जी वोटरों का पता लगाया है और यह सबूत चुनाव आयोग से मिले दस्तावेजों पर आधारित हैं।