इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि भारत की नींव बेहद मजबूत है और देश की एकता खोखले नारों से नहीं हिल सकती। अदालत ने यह टिप्पणी तीन कश्मीरी छात्रों को जमानत देते हुए की। इन छात्रों पर बीते साल अक्टूबर में हुए भारत-पाकिस्तान के मैच में भारत के खिलाफ नारेबाजी करने का आरोप है। इन तीनों छात्रों पर देशद्रोह की धाराएं लगाई गई थी।