प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 'आत्मनिर्भर भारत' की घोषणा करने के एक दिन बाद ही गृह मंत्रालय ने फ़ैसला किया है कि अर्द्धसैनिक बलों की कैंटीन में 1 जून से सिर्फ़ स्वदेशी सामान ही मिलेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने आज इसकी घोषणा की।
अर्द्धसैनिक बलों की कैंटीन में 1 जून से सिर्फ़ स्वदेशी सामान मिलेंगे: अमित शाह
- देश
- |
- 13 May, 2020
प्रधानमंत्री द्वारा 'आत्मनिर्भर भारत' की घोषणा करने के एक दिन बाद ही गृह मंत्रालय ने फ़ैसला किया है कि अर्द्धसैनिक बलों की कैंटीन में 1 जून से सिर्फ़ स्वदेशी सामान ही मिलेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की।

प्रधानमंत्री द्वारा स्थानीय सामान उपयोग करने की कही गई बात पर ज़ोर देते हुए गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ़ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। 01 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा। इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे।'