ओमिक्रॉन वैरिएंट के ख़तरे के बीच जहाँ ब्रिटेन सहित कई देशों में बूस्टर डोज लगाने में तेजी लाई गई है वहीं अभी भारत में इसको लेकर कोई फ़ैसला नहीं लिया जा सका है। केंद्र सरकार ने ही यह बात कही है।
हाई कोर्ट ने पूछा- क्या बूस्टर खुराक की ज़रूरत है? केंद्र बोला- पता लगा रहे हैं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कोरोना वैक्सीन की जहाँ कुछ देशों में बूस्टर खुराक लगाई जा रही है वहीं भारत में इसको लेकर सरकार की क्या रणनीति है? जानिए, जब दिल्ली हाई कोर्ट ने पूछा तो केंद्र सरकार ने क्या जवाब दिया।

बूस्टर डोज क्या ओमिक्रॉन के ख़िलाफ़ कुछ काम करेगा और असर करेगा भी या नहीं? इन्हीं सवालों पर आधारित दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र से आज एक सवाल पूछा कि क्या वैक्सीन की बूस्टर खुराक की ज़रूरत है? इस सवाल के जवाब में केंद्र ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया है कि राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह टीकाकरण यानी एनटीएजीआई और नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोरोना यानी एनईजीवीएसी टीकों की बूस्टर खुराक से संबंधित वैज्ञानिक साक्ष्यों पर विचार कर रहे हैं।