आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बुधवार को कहा है कि लद्दाख में एलएसी पर चीन का खतरा किसी तरह कम नहीं हुआ है बल्कि यह बरकरार है। उन्होंने कहा कि भारतीय आर्मी चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी यानी पीएलए को कड़ा जवाब देगी।
जनरल नरवणे आर्मी की वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात कह रहे थे। आर्मी चीफ ने कहा कि भारतीय सेना ने उन इलाकों में जहां पर मई, 2020 में चीन के साथ सैन्य झड़प हुई थी, वहां अपनी ताकत को बढ़ाया है।
जनरल नरवणे ने कहा कि उत्तरी छोर पर हमारी तैयारियां पुख्ता हैं और साथ ही हम पीएलए के साथ बातचीत भी कर रहे हैं। मई, 2020 में लद्दाख के गलवान में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच जोरदार झड़प हुई थी। उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं।























_bill_2025.png&w=3840&q=75)