सेना ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। उनका मक़सद अमरनाथ यात्रा में रुकावट डालना हो सकता है। सेना ने यह भी कहा है कि यात्रा के रास्ते में एक जगह से बारूदी सुरंग और स्नाइपर राइफ़ल बरामद की गई है।
बता दें कि कुछ महीने पहले ही कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए थे। इस हमले को पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था।