मुंबई पुलिस द्वारा जारी की गई कथित वॉट्सऐप चैट के लीक होने के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) ने इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फ़ेडरेशन (आईबीएफ़) से मांग की है कि रिपब्लिक टीवी की प्राथमिक सदस्यता को निलंबित कर दिया जाना चाहिए। आईबीएफ़ देश के टीवी चैनलों की संस्था है और इसके प्रमुख इंडिया टीवी के चेयरमैन और संपादक रजत शर्मा हैं।