loader

सीमा पर बार-बार हो रहा प्रहार, प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं: कांग्रेस

भारत और चीन के सैनिकों के बीच तवांग के यांगस्ते इलाके में हुई झड़प को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेर लिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता और सांसद गौरव गोगोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि रक्षा मंत्री ने संसद में इस मुद्दे पर कोई सवाल तक नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सरकार को इस अहम घटनाक्रम पर विवरण देना चाहिए था लेकिन वह भाग गई।

उन्होंने पूछा है कि मई 2020 में गलवान में हुई हिंसक झड़प से पहले जो यथास्थिति थी उसे कब बहाल किया जाएगा। 

गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी छवि देश की अखंडता से ज्यादा प्यारी है। उन्होंने कहा कि दुनिया में हमने ऐसा कोई देश नहीं देखा जिसकी सीमा पर बार-बार प्रहार हो रहा हो और उस देश का नेता, उस देश का प्रधानमंत्री चुप हो। 

ताज़ा ख़बरें

उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के युद्ध में किस प्रकार दोनों देशों के नेता अपने देश का पक्ष रखते हैं, देश की जनता को सारी जानकारी देते हैं। जबकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद सत्र शुरू होने से पहले कहते हैं कि सदन में चर्चा होनी चाहिए लेकिन जब ऐसा महत्वपूर्ण मामला सामने आता है, जहां पर देश की सीमा, देश की अर्थव्यवस्था, देश की अखंडता पर सवाल हो तो वह अपने मंत्रियों के पीछे छुप जाते हैं, कभी विदेश मंत्री के पीछे, कभी रक्षा मंत्री और कभी गृह मंत्री के पीछे। 

उन्होंने कहा कि यह साफ-साफ जताता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी छवि अपने नैतिक कर्तव्य से ज्यादा पसंद है। 

गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस की मांग की है कि चीन पर एक समग्र चर्चा संसद में होनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बुलाकर उनसे बातचीत करें। उन्होंने कहा कि हम देश के लिए चिंतित हैं इसीलिए सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। 

सच्चाई क्यों नहीं बता रही सरकार

गोगोई ने कहा कि केंद्र सरकार सीमा पर जो असल हालात हैं उन्हें देश से जानबूझकर छुपा रही है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने इस बात को स्वीकार किया है कि चीन ने भारत की हजारों स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया हुआ है और गृह मंत्री कहते हैं कि हम अपनी 1 इंच जमीन भी किसी को नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को सच्चाई क्यों नहीं बता रही है। 

देश से और खबरें

‘कौन चला रहा है विदेश नीति’ 

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हमने अपनी कमजोरी खुलकर दुश्मन देश चीन के सामने रख दी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में यह समझ में नहीं आता कि विदेश नीति कौन चला रहा है। एनएसए अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर या फिर कोई और। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर ही इस मामले में सवाल उठाया जा सकता है क्योंकि उन्होंने ही चीन को क्लीन चिट दी थी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें