असम में विधानसभा चुनावों के बीच बीजेपी की सोशल मीडिया रणनीति ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी ने एक्स पर एक एआई से तैयार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें 'बीजेपी के बिना असम' की कल्पना दिखाई गई है। जिसमें मुस्लिम समुदाय के वर्चस्व को दिखाया गया है। इस वीडियो पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को टैग किया और बीजेपी पर 'ज़हर फैलाने' का आरोप लगाया। वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बीजेपी की 'डरपोक राजनीति' की निंदा की है।