बिहार में एसआईआर विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज चुनाव आयोग पर धांधली करने का आरोप लगाया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल ने दावा किया कि उनके पास कर्नाटक की एक लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट में धांधली कराए जाने के '100% पुख्ता सबूत' हैं। राहुल ने चुनाव आयोग को चेतावनी दी कि यदि आयोग या इसके अधिकारी सोचते हैं कि वे इस धांधली से बच निकलेंगे, तो वे गलत हैं। उन्होंने कहा, 'हम आपके पीछे पड़ेंगे, और आप इससे बच नहीं पाएंगे।' यह बयान संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया गया, जब लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद राहुल ने यह मुद्दा उठाया।
हमारे पास 100% सबूत, ECI ने वोटर लिस्ट में धांधली कराई, हम छोड़ेंगे नहीं: राहुल
- देश
- |
- 24 Jul, 2025
Bihar SIR Controversy के बीच राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में धांधली करने का आरोप किस आधार पर लगाया? जानिए, उन्होंने चुनाव आयोग को क्या चेतावनी दी।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक की एक लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर हेरफेर किया। उनके दावे के मुताबिक एक ही सीट पर हजारों नए वोटर जोड़े गए, जिनकी उम्र 45, 50, 60 और 65 साल है। राहुल ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी संख्या में नए वोटर, जो 18 साल से बहुत ज्यादा उम्र के हैं, अचानक कहां से आ गए? कांग्रेस नेता ने कहा है कि 18 साल से ऊपर के योग्य वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए। राहुल ने इसे 'वोट चोरी' का तरीका बताया।