अगले साल पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि चमकाने का निर्णय किया है।
नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर बीजेपी का बड़ा कार्यक्रम, भेजे जाएंगे 5 करोड़ कार्ड
- देश
- |
- 4 Sep, 2021
बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर देश भर में बड़े पैमाने पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फ़ैसला किया है। जे. पी. नड्डा ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं।

17 सितंबर को होने वाले मोदी के 71वें जन्म दिन के मौके पर कई कार्यक्रमों का एलान किया गया है, जिसके तहत उन्हें पाँच करोड़ कार्ड भेजे जाएंगे। इस कार्यक्रम का नाम 'सेवा व समर्पण अभियान' रखा गया है।
यह सबकुछ ऐसे समय हो रहा है जब कई सर्वेक्षणों में पाया गया है कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता कम होती जा रही है।