बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में बीएसपी सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ अपशब्दों का इस्तेमाल किया और अब उनके ही समर्थन में सोशल मीडिया पर लोग अभियान चला रहे हैं। ऐसी नफ़रती भाषा का इस्तेमाल करने वाले बीजेपी नेता के समर्थन में सोशल मीडिया एक्स पर 'रमेश बिधूड़ी जिंदाबाद' के नाम से हैशटैग चलाया जा रहा है। लोग सनातन धर्म विवाद से जोड़ते हुए उदयनिधि स्टालिन से तुलना कर बिधूड़ी का खुलकर समर्थन कर रहे हैं।
दानिश को अपशब्द कहने वाले रमेश बिधूड़ी का कौन कर रहा समर्थन
- देश
- |
- 23 Sep, 2023
संसद में अपशब्द और बेहद आपत्तिजनक शब्द कहने वाले बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी का आख़िर किस आधार पर कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं? जानिए बिधूड़ी का समर्थन करने वाले लोग कौन हैं।

संसद में जिस भाषा का इस्तेमाल बिधूड़ी ने किया कुछ उसी भाषा का इस्तेमाल अब उनके समर्थक सोशल मीडिया पर उनका समर्थन करने के लिए कर रहे हैं। ऐसा करने वालों में सुदर्शन न्यूज़ के सुरेश सुरेश चव्हाणके भी हैं। उन्होंने भी अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा है, '...भारत माता की जय नहीं कहने वाले को उग्रवादी नहीं कहेंगे तो क्या भारत रत्न कहेंगे?'