जिन बृज भूषण शरण सिंह पर देश की शीर्ष महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था उनको कुश्ती से जुड़े एक बड़े कार्यक्रम में सम्मानित मेहमान बनाया गया। दिल्ली में प्रो रेसलिंग लीग यानी पीडब्ल्यूएल के फिर से शुरू होने की घोषणा हुई और इस कार्यक्रम में बृज भूषण को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया। वे मंच पर सबसे आगे बैठे थे। उनके बगल में मौजूदा कुश्ती महासंघ यानी डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष संजय सिंह थे।