यूपीए सरकार के 10 साल के शासन में यानी 2004 से 2014 तक अलग-अलग राजनीतिक दलों के 72 नेता सीबीआई के शिकंजे में आए। इसमें से 43 नेता विपक्षी दलों के थे। इस हिसाब से यह आंकड़ा 60 फीसद होता है लेकिन बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की दूसरी सरकार के 2014 से अब तक यानी 8 साल के शासन में ही 124 नेताओं के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की है। इसमें से 118 नेता विपक्षी राजनीतिक दलों के हैं और यह आंकड़ा 95 फीसद है।
यूपीए शासन में 60%, एनडीए में 95% विपक्षी नेता रहे सीबीआई के रडार पर
- देश
- |
- 20 Sep, 2022
तमाम विपक्षी दल जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं हालांकि सरकार का कहना है कि जांच एजेंसियां पूरी तरह स्वतंत्र हैं लेकिन आंकड़े दूसरी तस्वीर पेश करते हैं।

इससे पता चलता है कि यूपीए सरकार के 10 सालों के शासन की तुलना में वर्तमान एनडीए सरकार के 8 साल के शासन में ही कहीं ज्यादा विपक्षी नेताओं पर सीबीआई ने अपना शिकंजा कसा है।
द इंडियन एक्सप्रेस ने तमाम आंकड़ों की पड़ताल कर यह रिपोर्ट प्रकाशित की है।