शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक 'चलो जीते हैं' फिल्म दिखाने का निर्देश दिया है। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बचपन की घटनाओं से प्रेरित है। मंत्रालय की ओर बताया गया है कि इसका मक़सद बच्चों को अच्छे मूल्य, जैसे दूसरों की मदद करना और जिम्मेदारी निभाना, सिखाना है।