उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार दोपहर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से कहा कि गोंडा रेल हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 29 लोग घायल हैं। उन्होंने कहा कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले उन्होंने पीटीआई से कहा था कि दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हुई थी। पीटीआई के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दोपहर करीब 2.35 बजे उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास पटरी से उतर गई।
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस यूपी में दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत
- देश
- |
- 18 Jul, 2024
उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में एक बड़ा रेलवे हादसा हुआ है। जानिए, कैसे चल रहे हैं बचाव और राहत कार्य।

यह ट्रेन बुधवार रात 11.35 बजे चंडीगढ़ स्टेशन से रवाना हुई थी। ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मोतीगंज-झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच यह हादसा हुआ। रेलवे विभाग के शीर्ष अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।