उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार दोपहर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से कहा कि गोंडा रेल हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 29 लोग घायल हैं। उन्होंने कहा कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले उन्होंने पीटीआई से कहा था कि दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हुई थी। पीटीआई के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दोपहर करीब 2.35 बजे उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास पटरी से उतर गई।